व्यापार
01-Aug-2025
...


1 अगस्त से लागू, होटल, रेस्टोरेंट व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को मिलेगी राहत नई दिल्ली,(ईएमएस)। तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। 1 अगस्त 2025 से यह कटौती लागू होगी। अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 33.50 रुपए सस्ता मिलेगा। नए दामों के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,631.50 में मिलेगा। घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें यह लगातार दूसरा महीना है जब कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई है। इससे पहले 1 जुलाई को इनकी कीमत 58.50 घटाई गई थी। तेल कंपनियों ने कहा है कि यह संशोधन देशभर में 1 अगस्त से लागू हो गया है। कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत में कटौती से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1631 रुपए में मिलेगा। जुलाई में यह 1665 रुपए मिल रहा था। कॉमर्शियल सिलेंडर 34 रुपए सस्ता हुआ है। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह आज भी आपको 853 रुपए में ही मिलेगा। कोलकाता में 1 अगस्त से कॉमर्शियल सिलेंडर 1734 रुपए में मिलेगा। जुलाई में 1769 रुपए में मिल रहा था। जबकि जून में यह 1826 रुपए में मिलता था। 1 अगस्त से यह 35 रुपए सस्ता हो गया है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट 1582.50 रुपए हो गए हैं। पहले 1616 रुपए में मिलता था और जून में 1674.50 रुपए में मिलतर था। मई में 1699 रुपए में मिलता था। यहां 33.50 रुपए प्रति सिलेंडर में कटौती की गई है। चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1789 रुपए हो गई है। जुलाई में इसकी कीमत 1823.50 रुपए थी और जून में 1881 रुपए में मिलता था। आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ था और यह दिल्ली में 853 रुपए का हो गया। तब से इसी रेट पर सिलेंडर मिल रहा है। इससे पहले 30 अगस्त 2023 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों 200 रुपए की कटौती की गई थी। घरेलू सिलेंडर के आज के रेट पटना 942.5, दिल्ली 853.00, लखनऊ 890.5, जयपुर 856.5, आगरा 865.5, मेरठ 860, गाजियाबाद 850.5, इंदौर 881, भोपाल 858.5, लुधियाना 880, वाराणसी 916.5, गुरुग्राम 861.5, अहमदाबाद 860, मुंबई 852.50, पुणे 856, हैदराबाद 905, बेंगलुरू 855.5 रुपए हैं। सिराज/ईएमएस 01अगस्त25