भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जॉच के दौरान पुलिस को उसकी हथेली पर सुसाइड नोट लिखा मिल है, जिसमें उसने अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है। थाना पुलिस के अनुसार दुर्गा नगर करोंद में रहने वाली स्वाती राजपूत (27) की शादी करीब नौ साल पहले राहुल राजपूत से हुई थी। दंपत्ति दुर्गा नगर, पलासी में रहते थ। स्वाती जहॉ घरेलू महिला थी, वहीं उसका पति राहुल राजपूत बिजली विभाग में ठेकेदारी पर काम करता है। पति राहुल ने पुलिस को बताया कि पत्नी स्वाती के अलावा घर 6 साल की बेटी है। वहीं उनके साथ ही उनका साला और साली भी रहते हैं। बीती रात स्वाती ने बहन-भाइयों के साथ खाना खाया और बेटी के साथ कमरे में सो गई थी। जबकि नाइट ड्यूटी होने के कारण राहुल अपने काम पर चला गया। रात के समय ही स्वाती ने अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। हादसे की भनक लगने पर भतीजे ने उसे फंदा काट कर नीचे उतारा और अन्य परिवार वालो के साथ इलाज के लिये नजदीक स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। वहॉ डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतका की हथेली पर सुसाइड नोट के रूप में कुछ लिखा हुआ नजर आया। चेक करने पर पता चला की मृतका ने अपनी हथेली पर लिखा है, कि मैं अपने परिवार से बहुत प्रेम करती हूं। अपनी मर्जी से जान दे रही हूं, किसी को परेशान न किया जाए। मर्ग कायम कर पुलिस ने जॉच के बाद शव परिवार वालो को सौंप दिया है। जांच टीम का कहना है कि हथेली पर लिखे सुसाइड नोट से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी जांच की जा रही है। आगे की छानबीन में पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिंदुओं की पड़ताल करेगी जिसके बाद ही खुदकुशी का कारण साफ हो सकेगा। जुनेद / 31 जुलाई