क्षेत्रीय
31-Jul-2025


उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हासनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक व्यक्ति ने सोसाइटी की छत पर अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना कैंप नंबर 5 के गांधी रोड इलाके में स्थित लक्ष्मीनारायण पैलेस बिल्डिंग की छत पर हुई। मृतक का नाम विजय कुमार भोजवानी है। विजय कुमार भोजवानी इसी सोसाइटी में रहते थे। बुधवार रात को वह सोसाइटी की छत पर गए थे। काफी देर तक वह नीचे नहीं आए। लेकिन, कुछ देर बाद लोगों ने देखा कि सोसाइटी की छत पर आग लग गई है। लोग दौड़कर छत पर पहुँचे तो विजय कुमार भोजवानी आग में झुलसे हुए मिले। घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थ से भरा एक डिब्बा मिला है। हालाँकि, यह समझ नहीं आ रहा है कि उन्होंने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया ? हिल लाइन पुलिस आगे की जाँच कर रही है। संतोष झा- ३१ जुलाई/२०२५/ईएमएस