क्षेत्रीय
01-Aug-2025


जगदलपुर(ईएमएस)। बस्तर के दरभा क्षेत्र का निवासी प्रियांशु कश्यप माओवादी अर्बन नेटवर्क का सक्रिय सदस्य था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है। प्रियांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और नक्सलियों की नॉर्थ रीजनल ब्यूरो (NRB) को दोबारा सक्रिय करने की साजिश में शामिल था। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, प्रियांशु लंबे समय से जांच एजेंसी की रडार पर था। उसके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, टैबलेट, मेमोरी कार्ड और माओवादी विचारधारा से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। फिलहाल जांच एजेंसी उससे विस्तृत पूछताछ कर रही है। यह गिरफ्तारी माओवादियों के शहरी नेटवर्क को लेकर चल रही जांच में बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे पहले इसी मामले में एनआईए ने हरियाणा और पंजाब के स्टेट ऑर्गनाइजिंग कमेटी इंचार्ज अजय सिंगल उर्फ अमन और सीपीआई (माओवादी) के सक्रिय सदस्य विशाल सिंह को गिरफ्तार किया था। एजेंसी इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में है। ईएमएस(संजय कुमार जैन)01 अगस्त 2025