बुरहानपुर (ईएमएस)। जिले में नियम कायदों को ताक में रखकर कृषि भूमि पर छोटे-छोटे प्लाट काटकर अवैध कॉलोनीयों का मकड़ जाल फैलाने वाले कॉलोनी नायजरों पर कोर्ट का रुख सख्त दिखाई दे रहा है, प्लाट धारकों को बिजली पानी सड़क की सुविधा देने का वादा कर प्लाट बेचने वाले ऐसे कॉलोनी नाइजर अब कोर्ट के रडार पर है। इसी कड़ी में एसडीएम बुरहानपुर अजमेर सिंह गौड़ ने शहर से सटी अवैध कॉलोनीयो का निरीक्षण किया तो पता चला कि केवल एसडीम डायवर्शन पर अवैध रूप से प्लाट बेचकर प्लाट धारकों को विकसित कॉलोनी के सपने दिखाए लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी जब प्लाट धारकों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली तो शिकायतें सीएम हेल्पलाइन तक पहुंच गई जिस की जांच में शिकायतें सच पाए जाने पर एसडीएम ने ऐसे कॉलोनी नायजरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के नोटिस जारी किए हैं जिससे अवैध कॉलोनी नायजरों में हड़कंप मचा हुआ है। इरशाद कॉलोनी के पांच कॉलोनी नायजरों को कोर्ट जेल भेज चुका है अब 5 से अधिक ऐसी कॉलोनीयो पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है, अवैध कॉलोनी के नाम पर सैकड़ो कॉलोनी नाइजर पर अब अपराधिक प्रकरण दर्ज होने के डर से घबराए हुए हैं, प्लाट धारकों की सीएम हेल्पलाइन पर बढ़ती शिकायतों के चलते पुलिस प्रशासन सख्त होकर कार्यवाही कर रहा है वही कोर्ट भी ऐसे मामलों पर गंभीर है। अकील आजाद/ईएमएस/31/07/2025