खेल
01-Aug-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का 12 वां सत्र 29 अगस्त से शुरु होगा और 23 अक्टूबर तक खेला जाएगा। पीकेएल-12 के सभी मुकाबले विशाखापट्टनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली जैसे 4 शहरों में खेले जाएंगे। इन शहरों में कुल 108 लीग स्तर के मैचों का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस, तमिल थलाइवास और बेंगलुरु बुल्स बनाम पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। पीकेएल-12 के कार्यक्रम की घोषणा मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और पीकेएल लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने की। इस सत्र में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले चार शहरों विशाखापट्टनम जयपुर चेन्नई और दिल्ली में खेले जाएंगे। 2018 के बाद पहली बार विशाखापट्टनम में पीकेएल की वापसी हो रही है। कमिश्नर गोस्वामी ने कहा, ये 12 वां सत्र प्रो कबड्डी लीग के विकास में एक रोमांचक नया अध्याय है। मल्टी-सिटी फॉर्मेट के साथ हम देशभर के प्रशंसकों तक शीर्ष स्तर के कबड्डी मैच ला रहे हैं। विशाखापट्टनम में वापसी को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। यह दिखाता है कि हम अपने प्रशंसकों के करीब जाना चाहते हैं। सीजन 12 प्रो कबड्डी लीग के विकास को भी दिखाता है। विशाखापट्टनम में वापसी को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। यह दिखाता है कि हम अपने प्रशंसकों के करीब जाना चाहते हैं। प्रो कबड्डी सीजन 12 का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी। गिरजा/ईएमएस 01 अगस्त 2025