01-Aug-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। संसद के मानसून सत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जारी हंगामे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को कड़ी नसीहत दी है। दरअसल शुक्रवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने एक बार फिर एसआईआर मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया, जिसे देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ गया। इससे पहले सभापति ओम बिरला ने कहा, आप जनता की ओर से मिले अवसर को नारेबाजी और तख्तियों में बर्बाद कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए जरूरी है कि सांसद प्रश्न उठाएं और सरकार जवाबदेह बने। बिरला ने कहा, कि आप तख्तियां लहराकर और नारे लगाकर जनता की भावनाओं को व्यक्त नहीं कर रहे, बल्कि उन पर मिले विश्वास को ठेस पहुंचा रहे हैं। इस दौरान बिरला ने कुछ वरिष्ठ सदस्यों की ओर संकेत करते हुए कहा कि उनसे इस तरह के आचरण की अपेक्षा नहीं थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रश्नकाल एक महत्वपूर्ण समय होता है और नारेबाजी से अन्य सांसदों का अधिकार छीना नहीं जा सकता। बिरला ने यह भी कहा, मेरा रोज आपसे आग्रह रहता है कि सदन को चलने दें। देश की जनता की अपेक्षाएं आपसे हैं। आप बहस करें, सवाल पूछें और सरकार से जवाब लें। यही लोकतंत्र की ताकत है। आज सत्र का 10वां दिन था, लेकिन केवल दो ही दिन मंगलवार और बुधवार को तो प्रश्नकाल निर्बाध रूप से चल पाया। अब तक सदन में सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा हो सकी है, जबकि शेष समय हंगामे की भेंट चढ़ गया। हिदायत/ईएमएस 01अगस्त25