क्षेत्रीय
01-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शाहपुरा इलाके में डिलेवरी का आर्डर देने गये जोमैटो के डिलेवरी बॉय पर उसके एक परिचित ठेकेदार ने चाकू व रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के समय फरियादी एक रेस्टोरेंट पर खाने का ऑडर देने पहुंचा था। पुलिस ने घायल फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट, धमकी देने समेत एससीएसटी एक्ट की धाराओ के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। थाना पुलिस के मुताबिक सांई बोर्ड कॉलोनी हबीबगंज निवासी सुरेन्द्र अहिरवार पुत्र दयाराम(28) ने बताया की वह जोमैटो में डिलेवरी बॉय का काम करता है। बीती दोपहर वह रोहित नगर स्थित लालाजी स्वाद रेस्टोरेंट पर खाने का ऑडर देने पहुंचा था। जहां पर खाने में देरी होने के कारण वह रेस्टोरेंट के पास स्थित हरीश कबाड़ी की दुकान के पास चाय पीने चला गया। जब वह हरीश कबाड़ी से बात कर रहा था, तभी हरीश ने उसके परिचित राकेश सिंह उर्फ बबलू को फोन कर वहां बुला लिया। कुछ देर बाद राकेश सिंह वहॉ आया और उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट करनी शुरु कर दी। सुरेन्द्र ने जब कड़ाई से उसका विरोध करते हुए मारपीट का कारण पूछता तब आरोपी ने चाकू व रॉड से उस पर वाहर कर घायल कर दिया। फरियादी का आरोप है कि जब जब उसने अपना बचाव करने का प्रयास किया तब हरीश कबाड़ी ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी राकेश सिंह ने सुरेन्द्र को जति सूचक गालियां देते हुए अपमानित किया। आरोपी के वार से उसके पैर व शरीर में चोट आई है। बाद में घायल सुरेन्द्र अहिरवार शाहपुरा थाने पहुंचा। जहां कई घंटों बाद रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस ने आरोपी राकेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया। जुनेद / 1 अगस्त