व्यापार
01-Aug-2025
...


सेंसेक्स 585 , निफ्टी 203 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही अमेरिका के भारत पर लगाये 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद पड़े दबाव के कारण आई है। इससे दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंकों की गिरावट के साथ ही 80,599.91 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित एनएसई का निफ्टी भी 203.00 अंकों की गिरावट के साथ ही 24,565.35 अंकों पर बंद हुआ। वहीं गत दिवस भी बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। आज करोबार के दोरान सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 6 कंपनियों के शेयर ही बढ़त के साथ ऊपर आये। वहीं शेष सभी 24 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ नीचे आये। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर ही बढ़कर बंद हुए। बची हुई सभी 39 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल ट्रेंट के शेयर सबसे ज्यादा 3.23 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ, आज सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 4.49 फीसदी नीचे आये। इनके अलावा, आज टाटा स्टील के शेयर 3.04 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.65 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.60 फीसदी, इंफोसिस 2.52 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 1.91 फीसदी, भारती एयरटेल 1.74 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.71 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.67 फीसदी, बीईएल 1.55 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.35 फीसदी, एलएंडटी 1.27 फीसदी, टीसीएस 1.13 फीसदी नीचे आकर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स 1.40फीसदी , हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.17 फीसदी, आईटीसी 1.14 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.88 फीसदी ऊपर आये। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट पर खुला। आज सुबह सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक की गिरावट के साथ ही 81,074 पर खुला। इसी प्रकार निफ्टी भी टूटकर 24,734.90 पर खुला। ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की तेजी रही पर निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.18 फीसदी की गिरावट आई। क्षेत्र के आधार पर देखें तो निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज़्यादा 1.5 फीसदी गिरा। निफ्टी आईटी इंडेक्स भी 0.5 फीसदी टूटा। जबकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त रही। वहीं दूनिया भर के बाजारों की बात करें तो एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 3.4 फीसदी नीचे आया जबकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरा। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.11 फीसदी टूटा। अमेरिकी शेयर बाजार भी कमजोर कॉरपोरेट परिणाम और आर्थिक आंकड़ों के कारण गत दिवस गिरावट के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.51 अंक टूटकर 6,339.39 पर और नैस्डैक 7.23 अंक फिसलकर 21,122.45 पर बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 01 अगस्त 2025