राज्य
नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के आरोप में कांग्रेस के पूर्व सांसद कुलदीप राय शर्मा के यहां छापा डाला है। अंडमान निकोबार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े हुए ऋण धोखाधड़ी के मामले में यह छापेमारी की गई है। इसमें शर्मा की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। ईड़ी ने पोर्ट ब्लेयर और आसपास के नौ स्थानों, जिसमें कोलकाता के दो स्थान भी शामिल हैं।ईड़ी के अधिकारियों ने यह छापेमारी की है। छापेमारी में 200 करोड रुपए के फर्जी ऋण आवंटन के दस्तावेज ईड़ी को प्राप्त हुए हैं। कुलदीप के ऊपर आरोप है, उन्होंने 15 फर्जी कंपनियां बनाकर बैंक से ओवरड्राफ्ट की सुविधा ली थी। जिसमें घपलेबाजी हुई है। एसजे / 01 अगस्त 25