राष्ट्रीय
04-Aug-2025
...


भागलपुर, (ईएमएस)। श्रावण महीना के आखिरी सोमवारी से पहले रविवार देर रात बिहार के भागलपुर जिले में शाहकुंड में एक डीजे वैन पानी से भरे गड्ढे में पलट गई, जिसमें सवार 5 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कुछ कांवड़िए घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि डीजे वैन पर 9 लोग सवार थे। वैन बिजली के तार से सट गई थी। तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गड्ढे में पलट गई। वैन के नीचे दबने से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग वैन से कूद गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये वैन कांवड़ियों को लेकर सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौर नाथ जा रही थी, तभी शाहकुंड थाना क्षेत्र के पास सुल्तानगंज मेन रोड पर महंत स्थान के पास ये हादसा हुआ। हादसा रविवार रात करीब सवा 12 बजे हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतकों की पहचान संतोष कुमार, 24 वर्षीय मनोज कुमार, 23 वर्षीय विक्रम कुमार, रवीश कुमार एवं 18 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। हादसे में बचे अभिषेक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बारिश की वजह से सड़क पर पानी भरी हुआ था। अचानक वैन मिट्टी के ऊपर आ गई और एक साइड से खींचने लगी। जब गाड़ी एक तरफ खींचने लगी तो पहिया फिसलने लगा और वैन बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिसके बाद लोगों को करंट लगने लगा और अफरा-तफरी मच गई। करंट के झटके ने मुझे गाड़ी से उठाकर दूर पटक दिया था। ड्राइवर का गाड़ी पर से बैलेंस बिगड़ गया था और गाड़ी सीधा पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। संतोष झा- ०४ अगस्त/२०२५/ईएमएस