नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी आई चांदी में नरमी देखी गयी हालांकि भारतीय बाजार में दोनो ही कीमती धातुओं की कीमतें उछली हैं। आज सोने के वायदा भाव एक बार फिर एक लाख रुपये से ऊपर पहुंच गये। घरेलू बाजार में आज सोने की कीमत 1,00000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,10,700 रुपये के आसपास थे। आज सुबह सोने के वायदा भाव की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का अक्टूबर अनुबंश आज 245 रुपये बढ़कर 99,999 रुपये पर खुला। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस 99,754 रुपये पर बंद हुई थी। एक समय यह अनुबंध 292 रुपये बढ़क 1,000,46 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था। इस समय ये 1,000,84 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 99,939 रुपये के भाव पर दिन के निचला स्तर पर पहुंचा। सोने के वायदा भाव इस साल 1,01078 रुपये के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचे थे। दूसरी ओर चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर अनुबंध आज 321 रुपये बढ़कर 1,10,579 रुपये पर खुला। वहीं इसका पिछला बंद भाव 1,10,258 रुपये पर था। एक समय ये अनुबंध 440 रुपये बढ़कर 1,10,698 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 3,416.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। वहीं इसका पिछला बंद भाव 3,399.80 डॉलर प्रति औंस था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के शीर्ष स्तर पर पहुंचे। वहीं कामेक्स पर चांदी के वायदा भाव 37.09 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद भाव 36.92 डॉलर थाे गिरजा/ईएमएस 04 अगस्त 2025