वाशिंगटन,(ईएमएस)। जिस देश के सुरक्षा सिस्टम की मिसालें दी जाती हैं, वहां के राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में अगर सेंध लग जाएं, तब मामला गंभीर हो जाता है। हालांकि कुछ ऐसा ही हुआ, जब सुपरपावर अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में मौजूद ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब में गोल्फ खेल रहे थे। गोल्फ क्लब के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में एक विमान के घुसने के बाद हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर 12:50 बजे हुई, जब एक पायलट ने उड़ानों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए प्लेन उड़ाया। नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड के मुताबिक अमेरिकन वायुसेना के जेट विमानों ने एक्शन लेकर प्लेन को बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी और वे कामयाब भी हुए। हालांकि इस घटना ने राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर बहस फिर शुरू कर दी। रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप तब गोल्फ क्लब में मौजूद थे और शाम तक वे व्हाइट हाउस लौटने की योजना बना रहे थे। तभी आसमान में एक विमान दिखाई दिया। हालांकि ये कोई सैन्य विमान नहीं था बल्कि एक नागरिक विमान था, लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र में आना एक पहेली बना हुआ है। अब तक इस घटना पर व्हाइट हाउस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इस घटना के तुरंत बाद नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड एक्शन में आ गई और इस नागरिक विमान को क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए फ्लेयर्स का उपयोग किया। फाइटर जेट्स के फ्लेयर्स छोड़ने के बाद पायलट का ध्यान आकर्षित हुआ और नागरिक विमान को प्रतिबंधित इलाके से बाहर किया गया। नावार्ड ने बताया कि दूसरी घटना में भी फ्लेयर्स का उपयोग किया गया, जिसे जमीन पर मौजूद लोगों ने देखा हो सकता है। नावार्ड ने स्पष्ट किया कि फ्लेयर्स का उपयोग बहुत सावधानी से किया जाता है ताकि विमान और जमीन पर मौजूद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। ये फ्लेयर्स जल्दी जलकर पूरी तरह खत्म हो जाते हैं, जिससे नीचे मौजूद लोगों के लिए कोई खतरा नहीं होता। ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना घटी हो। जुलाई में, नाबार्ड ने एक ही दिन में बेडमिंस्टर के ऊपर पांच विमानों को रोका था। इसके अलावा, मार्च में फ्लोरिडा के मार-ए-लागो के पास भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। आशीष दुबे / 04 अगस्त 2025