क्लीसलैंड (ईएमएस)। न्यूजीलैंड में एक सूटकेस में दो साल की बच्ची के जिंदा मिलने के बाद महिला को बाल उपेक्षा के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बस के चालक ने सामान रखने वाले स्थान में रखे एक सूटकेस में बच्ची को पाया था। पुलिस ने कहा कि ऑकलैंड के काईवाका बस्ती में बस स्टॉप पर जब एक यात्री ने चालक से उसका सामान निकालने के लिए कहा, तब (चालक) बैग के अंदर हलचल देखी। जब चालक ने सूटकेस खोला तब उसमें दो साल की बच्ची थी और उसका शरीर तप रहा था, हालांकि बच्ची को कोई चोट नहीं पहुंची थी। अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि बच्ची कितनी देर से सूटकेस में बंद थी। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में एक महिला को बच्ची से दुर्व्यवहार या उपेक्षा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आशीष दुबे / 04 अगस्त 2025