ज़रा हटके
05-Aug-2025
...


सैन डिएगो (ईएमएस)। अमेरिका के सैन डिएगो की रहने वाली 25 वर्षीय डायना मोंटानो को 76 साल के एडगर से प्यार हो गया, जो उनसे पूरे 51 साल बड़े हैं। उम्र के इस बड़े फासले को नजरअंदाज करते हुए डायना ने एडगर को अपना जीवनसाथी मान लिया है और दोनों अब रोमांटिक रिश्ते में हैं। डायना बताती हैं कि उन्हें प्यार की तलाश नहीं थी। लेकिन एक संयोग के चलते उनकी मुलाकात एडगर से हो गई। दिलचस्प बात ये है कि एडगर की एक्स-गर्लफ्रेंड ने ही दोनों का परिचय कराया था। शुरू में डायना को यह रिश्ता सामान्य दोस्ती जैसा ही लगा। लेकिन जुलाई 2023 में जब डायना की उम्र 23 साल थी, एडगर ने उनसे उनका नंबर मांगा। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और डायना को एडगर का व्यवहार, सोच और शालीनता काफी पसंद आने लगी। उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि इतने उम्रदराज शख्स के साथ उनका रिश्ता इतना खास बन जाएगा। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे और एक साल की बातचीत के बाद दोनों साथ में हवाई यात्रा पर गए। वहां एडगर ने डायना से मजाक में कहा कि काश वो जवान होते तो डायना से शादी कर लेते। इस पर डायना ने तुरंत जवाब दिया कि मैं तो अब भी तुमसे शादी कर सकती हूं। इस पल ने उनके रिश्ते को एक नई दिशा दी और डायना ने एडगर की गर्लफ्रेंड बनने का फैसला कर लिया। डायना का कहना है कि एडगर के साथ उनका रिश्ता बेहद सच्चा, स्थिर और भावनात्मक रूप से मजबूत है। वे खुद को उनके साथ सुरक्षित और खुश महसूस करती हैं। हालांकि, जब डायना ने अपने परिवार को इस रिश्ते के बारे में बताया, तो उन्हें तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। उनकी मां ने साफ तौर पर नाराज़गी जताई और उनके पिता भी खुश नहीं थे। हालांकि उनकी मौसी ने उनका समर्थन किया और समय के साथ पिता ने भी डायना के फैसले को स्वीकार कर लिया। डायना कहती हैं कि वह एक व्यस्क हैं और अपने फैसले खुद लेने में सक्षम हैं। डायना के मुताबिक, एडगर अपनी उम्र से कहीं ज्यादा एक्टिव हैं। वे स्काईडाइविंग, जिम, हाइकिंग और स्कीइंग जैसी ऐक्टिविटीज़ में हिस्सा लेते हैं। डायना को लगता है कि उन्होंने अपने सच्चे जीवनसाथी को पा लिया है और उनके लिए उम्र महज एक संख्या है।सोशल मीडिया पर भी उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने इसे “घिनौना” और “अस्वाभाविक” बताया, तो कुछ ने उन्हें अपशब्द भी कहे। यहां तक कि कुछ कमेंट्स में तो मौत की बद्दुआ तक दे दी गई। लेकिन डायना अब इन बातों को गंभीरता से नहीं लेतीं और कहती हैं कि अब ये बातें उन्हें हंसाने लगी हैं। सुदामा/ईएमएस 05 अगस्त 2025