फिरोजाबाद (ईएमएस) जिले में तेज रफ्तार बाइक एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। सोमवार रात जसराना से फरिहा की ओर जा रहे तीन युवक एक काली गाय से टकरा गए, जिससे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना फरिहा थाना क्षेत्र में मुस्तफाबाद और फरिहा के बीच नगला कुम्हार के समीप की है, जहां रोड पर खड़ी काले रंग की गाय से बाइक सवार टकरा गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक स्पलेंडर प्लस (UP83 BU 9760) बाइक पर सवार थे। मृतकों की पहचान लोकेन्द्र पुत्र शीलेन्द्र (उम्र 25 वर्ष) और कुलदीप पुत्र तेजपाल (उम्र 24 वर्ष), निवासी ग्राम नगला बलू, थाना जसराना के रूप में हुई है। घायल युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। फरिहा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया, जबकि घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। ईएमएस