पंडित प्रदीप मिश्रा बुधवार को निकालने जा रहे कांवड़ यात्रा सीहोर (ईएमएस)। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को भारी भीड़ के चलते हुई धक्का-मुक्की में 02 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर घायल हो गए। दरअसल बुधवार को पं. प्रदीप मिश्रा कांवड़ यात्रा निकालने जा रहे हैं, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में अनुमान से ज्यादा भीड़ एकत्र हो जाने से यह हादसा हो गया। जानकारी अनुसार कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को भीड़ ज्यादा हो गई और इसी बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसके चलते कुछ लोग गिर गए इनमें से दो की दबने के कारण मौत हो गई। गौरतलब है कि 6 अगस्त मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा निकाली जानी है। इससे एक दिन पहले ही भारी संख्या में श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचने लगे। भंडारे, ठहराव और दर्शन के लिए जगह कम पड़ने लगी, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। कई स्थानों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भीड़ बढ़ी और धक्का-मुक्की होने के बाद 8 से 10 श्रद्धालु चक्कर और घबराहट की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचाए गए। इनमें से 02 की मौत हो गई जबकि 02 अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, कितने लोग गिरे और कितने घायल होकर अस्पताल पहुंचे, इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुबेरेश्वर धाम के आस-पास भीड़ इतनी ज्यादा है कि घायलों को जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर लाने में ही डेढ़ घंटे का समय लग गया। जिला अस्पताल प्रशासन या चिकित्सक इस संबंध में कुछ भी कहने से बचते दिखे हैं। इस घटना को लेकर अब प्रशासनिक इंतजाम को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। राहुल मालवीय / 5 अगस्त /2025