- बोलीं- 16 की उम्र में मुझे बेहोश करने की कोशिश की गई थी मुंबई (ईएमएस)। टेलीविजन और भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई ने अपने अभिनय करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं। उन्होंने टीवी सीरियल्स, रियलिटी शोज़ और क्षेत्रीय फिल्मों में काम कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अपने बेबाक अंदाज़ और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए भी रश्मि जानी जाती हैं। हालांकि, चमकदार दिखने वाली इस इंडस्ट्री के पीछे की सच्चाई भी उन्होंने कभी नहीं छिपाई। एक इंटरव्यू में रश्मि ने कास्टिंग काउच जैसी भयावह घटना का ज़िक्र किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि 16 साल की उम्र में उन्हें ऑडिशन के बहाने बुलाकर शोषण की कोशिश की गई थी। रश्मि ने साल 2024 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एक ऑडिशन देने गई थीं, जहां उनके अलावा कोई और मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया, “मैं सिर्फ 16 साल की थी और उस व्यक्ति ने मुझे बेहोश करने की कोशिश की। मैं बहुत असहज हो गई थी और किसी तरह वहां से बाहर निकलने में सफल रही। कुछ घंटों बाद मैंने अपनी मां को पूरी घटना बताई।” अगले ही दिन रश्मि अपनी मां के साथ उस व्यक्ति से मिलने गईं। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने आरोपी को थप्पड़ मारा ताकि उसे सबक सिखाया जा सके। रश्मि ने कहा, “कास्टिंग काउच एक सच्चाई है, लेकिन हर इंडस्ट्री अच्छे और बुरे लोगों से बनी होती है। मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे बाद में अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला।” अपने करियर के बारे में बात करते हुए रश्मि ने बताया कि वह हाल ही में गुजराती फिल्म मोम तने नई समझे में नज़र आई थीं, जो 10 जनवरी 2025 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने टीवी एक्टर अमर उपाध्याय के साथ काम किया, जिसे धर्मेश मेहता ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक पारिवारिक ड्रामा है और दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। रश्मि का यह अनुभव बताता है कि साहस और समर्थन से किसी भी मुश्किल घड़ी से बाहर निकला जा सकता है। डेविड/ईएमएस 06 अगस्त 2025