मनोरंजन
06-Aug-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रही है। रिलीज़ के कुछ ही दिनों में फिल्म ने 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और यह साल की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है। खासतौर पर आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर ने फिल्म को ‘खास’ बताया और सोशल मीडिया पर इसकी सराहना की। हालांकि, निर्देशक मोहित सूरी का इस पर एक अलग ही नजरिया सामने आया है। हाल ही में अपने एक साक्षात्कार के दौरान मोहित सूरी ने इन दोनों एक्ट्रेसेस की प्रतिक्रिया को बायस्ड यानी पक्षपाती करार दिया। उन्होंने कहा कि आलिया और श्रद्धा दोनों टीज़र रिलीज़ के वक्त से ही फिल्म का समर्थन कर रही थीं। मोहित के मुताबिक, “वो दोनों बायस्ड हैं। वो मेरे लिए बायस्ड हैं। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि सिर्फ वही नहीं, बल्कि बाकी दुनिया ने भी फिल्म को उतना ही प्यार दिया है।” मोहित का मानना है कि फिल्म की सफलता में उनकी सराहना से ज्यादा व्यापक दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मायने रखती है। इस दौरान मोहित ने एक पुरानी याद भी साझा की जब आलिया भट्ट बेहद छोटी थीं और उन्होंने मोहित की पहली फिल्म वो लम्हे के गाने को लेकर उत्साह दिखाया था। मोहित ने कहा, “मैं महेश भट्ट साहब को फिल्म का गाना दिखाने गया था। उन्हें कुछ खास समझ नहीं आया, लेकिन आलिया बोली, ‘पापा, ये बहुत कूल है।’ उस समय वह इंडस्ट्री में भी नहीं थी, लेकिन उसमें समझ पहले से थी।” मोहित का कहना है कि आलिया हमेशा से उनकी फिल्मों को करीब से देखती रही हैं, चाहे वो मलंग हो या आशिकी 2। उन्होंने खुद भी आलिया के काम को सराहा है। मोहित सूरी की यह स्पष्ट प्रतिक्रिया यह बताती है कि व्यक्तिगत समीक्षाएं महत्वपूर्ण ज़रूर हैं, लेकिन किसी फिल्म की असली सफलता उसे मिलने वाले सार्वभौमिक प्यार और दर्शकों की प्रतिक्रिया से तय होती है। डेविड/ईएमएस 06 अगस्त 2025