जगह-जगह लगी वाहनों की लंबी कतारें, यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल भोपाल,(ईएमएस)। मप्र के राजधानी के लगे सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में आयोजित कांवड़ यात्रा को लेकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में सीहोर पहुंच रहे हैं। भीड़ के चलते इंदौर-भोपाल हाईवे पर मंगलवार रात से ही जाम लगा हुआ है। जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप सी हो गई है। हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक और रूट डायवर्जन के आदेश पहले ही जारी कर दिए गए थे। आम लोगों के साथ श्रद्धालु भी जाम में फंसे रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक ओर प्रशासन ने यातायात को सुचारू रखने के लिए भारी वाहनों पर रोक लगाई थी, वहीं दूसरी ओर नाके या चेकपोस्ट पर इन्हें रोकने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए। जाम के बीच पुलिस की गैरमौजूदगी भी लोगों को खल रही है। यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आ रही है। इतना ही नहीं सीहोर में कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए कितने श्रद्धालु पहुंच सकते हैं, इसका सही अनुमान लगाना प्रशासन और कुबेरेश्वर धाम प्रबंधन समिति दोनों के लिए चुनौती बन गया है। श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन अव्यवस्थित यातायात और भीड़भाड़ के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग भी हाईवे के जाम में फंस कर परेशान हो रहे हैं। सिराज/ईएमएस 06अगस्त25 -----------------------------------