लंदन (ईएमएस)। यहां खेली जा रही द हंड्रेड क्रिकेट लीग में उस समय तभी लोग हैरान रह गये जब एक लोमड़ी मैदान में आकर उछलकूद करने लगी। इसके कारण मैच भी रुक गया जो उसके बाहर जाने के बाद ही दोबारा शुरु हो पाया। ये मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा था। ये मैच लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेला जा रहा था। मैच के दौरान ही लंदन स्पिरिट के तेज गेंदबाज डैनियल वॉरॉल जैसे ही गेंद फेंकने निकले। एक लोमड़ी अचानक ही मैदान पर आ गई। उस समय इनविंसिबल्स को जीत के लिए 72 रन और चाहिए थे। मैदान पर आई ये लोमड़ी तेजी से दौड़ने लगी। लोमड़ी के करतब देख प्रशंसक भी खुश होकर तालियां बजाने लगे। यहां तक कि कमेंटेटर स्टुअर्ट ब्रॉड और इयोन मॉर्गन भी हंसने लगे। ये दोनो लोमड़ी की हर हरकत पर नजर रखे हुए थे। स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने इस पल को की एक क्लिप ऑनलाइन शेयर कर दी, इसके बाद ये वीडियो जमकर वायरल होने लगा। लोमड़ी अंत में दौड़कर बाउंड्री के पास पहुंकर बाहर निकल गई। इसके बाद ही फिर मैच शुरू हो पाय। इस मैच में लंदन की टीम केवल 80 रन ही बना पायी। वहीं ओवल की टीम ने 69 गेंदों में 81 रन बनाए और 6 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया। गिरजा/ईएमएस 06अगस्त 2025