ड्यूक गेंद की जांच की मांग की लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर शब्बीर अहमद इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन से इतने बौखला गये हैं कि उन्होंने ओवल टेस्ट में वैसलीन का उपयोग करने के आरोप लगा दिये हैं। इस पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार वापसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि टीम की ड्यूक गेंद की जांच होनी चाहिये। इस पाक क्रिकेटर ने कहा है कि गेंद से छेड़छाड़ हुई है। भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में 6 रनों से जीत हासिल की थी। मेजबान टीम इंग्लैंड अंतिम दिन 35 रन नहीं बना पायी थी जबकि उसके पास चार विकेट थे। इसे से शब्बीर के पेट में दर्द हो रहा है। उन्हें भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन पच नहीं प रहा है। शब्बीर ने सोशल मीडिया में कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत ने वैसलीन का इस्तेमाल किया. 80 ओवर के बाद भी गेंद नई जैसी चमक रही थी। अंपायर को इस गेंद को जांच के लिए लैब में भेजना चाहिए। ’ शब्बीर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने 1999 से 2007 के बीच पाकिस्तान के लिए 10 टेस्ट, 32 वनडे और एक टी20 मैच खेले हैं। शब्बीर अहमद के नाम 43 अंतरराष्ट्रीय मैच में 84 विकेट हैं। शब्बीर अहमद को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण एक साल के लिए प्रतिबंधित भी किया गया था। गिरजा/ईएमएस 06 अगस्त 2025