खेल
06-Aug-2025


सेल्फी लेने के लिए उमड़े प्रशंसक मुम्बई (ईएमएस)। इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद स्वदेश पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शानदार स्वागत हुआ है। सिराज जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे, प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े। काले रंग की कैजुअल ड्रेस पहने सिराज का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने स्वागत किया। प्रशंसकों ने उन्हें लगभग घेर लिया और सेल्फी लेते दिखे। वहीं कुछ प्रशंसकों ने सिराज से ऑटोग्राफ के लिए अनुरोध किया। वहीं गृहनगर हैदराबाद पहुंचने पर भी उनका स्वागत हुआ। क्रिकेट एसोसिएशन भी सिराज के सम्मान में समारोह आयोजित करने का विचार कर रहा है। एसोसिएशन के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने अभी सिराज से बात नहीं की है. लेकिन हम निश्चिततौर पर उनके सम्मान में कुछ कार्यक्रम करेंगे. वे अभी कुछ दिन शहर में रुकेंगे। यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि उन्होंने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। ‘ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट लिए। सिराज ने ओवल में खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. गिरजा/ईएमएस 06 अगस्त 2025