सिराज का प्रदर्शन शानदार रहा नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हैडिन ने भारतीय युवा टीम विशेषकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर प्रशंसा की है। हैडिन ने कहा कि सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाज की है। हैडिन के अनुसार भारतीय युवा टीम ने साबित कर दिया है कि वह मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना भी वह जीत सकती है। हैडिन ने कहा कि बुमराह एक भी टेस्ट नहीं जिता पाए। साथ ही कहा कि सिराज ने इस सीरीज में गेंदबाजी गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालते हुए दिखाया है कि उनमें नेतृत्व क्षमता भी है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कहा, भारतीय टीम ने अंतिम टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-2 से वापसी कर साबित किया है कि वह बुमराह के बिना भी खेल सकती है। साथ ही कहा कि भारत में कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर है। सिराज की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि सिराज आक्रामक भूमिका निभा सकते हैं। वह उन खिलाड़ियों में हैं जो बड़े मैचों में गेंदबाजी की जिम्मेदारी लेना चाहते हैं। उन्होंने गलतियां भी कीं पर वह अवसरों का फायदा उठाने में पीछे नहीं रहते। साथ ही कहा कि अगर आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो गलती करने से नहीं डरते, जो गेम में बने रहने के लिए विरोधी टीम को दबाव में ला सकते हैं तो आप वैसे खिलाड़ियों को जरूर चाहेंगे।’ सिराज को लेकर उन्होंने कहा, वह खेल के अंतिम घंटे में गेंद अपने हाथ में चाहता था। वह हर ओवर मैच जीतने के लिए गेंद फेंक रहा था। उसने कैच छोड़ा। वह खराब था। अगर वह उस कैच को पकड़ लेता तो भारतीय टीम को आसान जीत मिल जाती। वहीं बुमराह ने वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से 5 टेस्ट में सिर्फ 3 मैच ही खेले जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए। वहीं दूसरी ओर सिराज ने सभी 5 मैच खेले। उन्होंने सीरीज में कुल 23 विकेट झटके जो दोनों टीमों के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा है। बुमराह दूसरा और आखिरी टेस्ट नहीं खेले और इन दोनो ही मैचों में भारतीय टीम जीती। गिरजा/ईएमएस 06 अगस्त 2025