क्षेत्रीय
06-Aug-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नेत्रहीन दिव्यांग सामाजिक न्याय विभाग में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में साइकोलॉजिस्ट प्रशासनिक अधिकारी सहित कुछ पदों पर भर्ती में फर्जीवाडे और भ्रष्टाचार को लेकर नेत्रहीन द्वारा लंबे समय से शिकायत की जा रही थी जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर नेत्रहीन दिव्यांग ने अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान को मामले की शिकायत करते करते पेट्रोल की बोतल जेब से निकाल खुद पर चिड़कर आत्मदाह का प्रयास करने लगा पास खड़े अपर कलेक्टर के सुरक्षाकर्मी ने मामले को भाप कर तुरंत नेत्रहीन दिव्यांग से बोतल छीन ली इतना होते ही जनसुनवाई में हड़कंप मच गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं नेत्रहीन दिव्यांग का आरोप है कि उक्त भर्ती प्रक्रिया में उसे वरिष्ठता के आधार पर अवसर नहीं दिया गया इसके साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया पर एक अन्य ने भी आपत्ति उठाते हुए मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस मामले से यह स्पष्ट है कि भाजपा का भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा खोखला दिखाई देता है। मंगलवार को सरकार की ओर से होने वाली जनसुनवाई में सड़क नाली रोड निर्माण सहित ग्रामीण अंचलों से भ्रष्टाचार की सैकड़ो शिकायत के सामने आ रही है लेकिन भाजपा सरकार उसके मंत्री इस भ्रष्टाचार को रोक पाने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं, मंगलवार की दिव्यांग द्वारा उठाए गए फर्जीवाडे और भ्रष्टाचार के आरोप यह बता रहे हैं कि जिले में सब कुछ ठीक नहीं है भ्रष्टाचार चरम पर है जिस ने एक दिव्यांग को आत्मदाह करने पर मजबूर कर दिया है। अकील आजाद/ईएमएस//06/08/2025