क्षेत्रीय
06-Aug-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । ट्रांसपोर्ट नगर संगठन के पदाधिकारियो ने आज बुधवार को नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय से मुलाकात कर ट्रांसपोर्ट नगर की समस्याओं के निराकरण के लिए सकारात्मक पहल करने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए उनका सम्मान किया। ज्ञात हो कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय द्वारा निरीक्षण कर समस्याओं के निराकरण हेतु अनेक प्रयास किए गए हैं, किसी के तहत ट्रांसपोर्ट नगर की सबसे प्रमुख सड़क की समस्या निराकरण के लिए 82 लाख रुपए की लागत से सड़क मरम्मत एवं निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की है। इसको लेकर आज अनेक पदाधिकारी द्वारा नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपायुक्त रजनीश गुप्ता, सिटी प्लानर ए पी एस जादौन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।