ग्रामीण ने शिकायत कर की मामले की जांच व कार्यवाही की मांग बालाघाट (ईएमएस). जिला मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में मोहन डोंगरवार ने कचरा पेटी लगाने के नाम पर जनपद पंचायत कटंगी द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीण मोहन डोंगरवार ने बताया कि वर्ष 2021-22 में जनपद पंचायत कटंगी द्वारा 15वॉ वित्त की राशि से सामुदायिक कचरा पेटी लगाने के लिए ग्राम पंचायत तिरोड़ी को 7 लाख रुपये, खमरिया को 7 लाख 10 हजार रुपये, बनेरा को 6 लाख 50 हजार रुपये एवं ग्राम पंचायत कटेदरा को 6 लाख रुपये की राशि देने का प्रस्ताव पारित किया गया था। लेकिन ग्राम पंचायत खमरिया एवं तिरोड़ी में 3 साल बाद भी सामुदायिक कचरा पेटी स्थापित नही की गई है। ग्राम पंचायत खमरिया एवं तिरोड़ी में 14 लाख 10 हजार रुपये की कचरा पेटी रखे-रखे खराब होने की स्थिति में आ गई है। ग्राम पंचायत तिरोड़ी का कहना है कि इस कार्य के लिए उसे कोई राशि आवंटित नही की गई है। वह कचरा पेटी स्थापित करने में सक्षम नहीं है। जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों को यह राशि आवंटित करना था लेकिन तत्कालीन जनपद सीईओ ने नियम विरूद्ध अपने कार्यालय से ही निविदा बुलाकर कचरा पेटी 7628 रुपये प्रति नग की दर से क्रय कर जीएसटी सहित 6 लाख 93 हजार रुपये की कचरा पेटी ग्राम पंचायत तिरोड़ी को सप्लाई कर दी गई। जिसका भुगतान गप्ता फाईवर गोंदिया के व्यापारी को किया गया है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। इस प्रकरण में जिला पंचायत सीईओ को कार्यवाही करने कहा गया है। भानेश साकुरे / 6 अगस्त 2025