क्षेत्रीय
06-Aug-2025


सरपंच ने शिकायत कर की स्थानांतरण की मांग बालाघाट (ईएमएस). जनपद पंचायत किरनापुर के ग्राम पंचायत मोहगांव कला के सरपंच ने अपनी पंचायत की सहायक सचिव मीनाक्षी गौतम का स्थानांतरण कराने की मांग की है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे सरपंच ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। सरपंच के अनुसार सहायक सचिव पिछले 15 वर्षों से मोहगांव कला में पदस्थ है और उनके द्वारा पंचायत के कार्यों में अनियमितता की जा रही है। सहायक सचिव द्वारा 9 जुलाई 1999 को मृत गोपीचंद एवं 7 फरवरी 2014 को मृत राधेश्याम के नाम से 9 जून 2014 के मनरेगा मस्टर रोल में कार्य कराया गया है। पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सहायक सचिव मीनाक्षी गौतम का स्थानांतरण किया जाए। इस प्रकरण में जिला पंचायत सीईओ को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने कहा गया है। भानेश साकुरे / 6 अगस्त 2025