क्षेत्रीय
06-Aug-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश के प्रख्यात सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और एम्स दरभंगा के निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर को एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डॉ. कर चिकित्सा जगत में एक प्रतिष्ठित नाम हैं, जिन्हें सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में 33 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव प्राप्त है। वे एम्स नई दिल्ली, अपोलो हॉस्पिटल्स, टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (जर्मनी), मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर (यूएसए), द रॉयल मार्सडेन (लंदन) और द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर (संयुक्त राज्य अमेरिका) जैसे विश्वविख्यात संस्थानों से जुड़े रहे हैं। इसके अतिरिक्त, वे पूर्व में एम्स जोधपुर और एम्स मंगलागिरी के निदेशक के रूप में सफलतापूर्वक सेवाएं दे चुके हैं। प्रो. (डॉ.) कर ऐसे समय में एम्स भोपाल का कार्यभार संभाल रहे हैं जब संस्थान स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में निरंतर नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। डॉ. कर का समृद्ध क्लिनिकल अनुभव और सक्षम नेतृत्व संस्थान की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत बनाएगा और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। रोगी देखभाल के प्रति उनकी दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता एम्स भोपाल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी। उनका विशिष्ट नेतृत्व और सुदृढ़ अकादमिक पृष्ठभूमि—जिसमें एम्स जोधपुर और एम्स मंगलागिरी में कार्यपालक निदेशक के रूप में पूर्व की भूमिकाएं और वर्तमान में एम्स दरभंगा के निदेशक का दायित्व शामिल है—संस्थान के लिए अत्यंत मूल्यवान सिद्ध होंगे। चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और संस्थागत विकास के क्षेत्र में उनका विशाल अनुभव निःसंदेह एम्स भोपाल को एक उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थान के रूप में और अधिक सशक्त बनाएगा। संस्थान की कार्यक्षमता को बढ़ाने, अकादमिक और क्लिनिकल लक्ष्यों को समर्थन देने, और संचालन में उनकी निर्णायक भूमिका होगी। एम्स भोपाल की रूपरेखा को सुदृढ़ करने और संस्थान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में उनका सक्रिय नेतृत्व और सहयोगात्मक दृष्टिकोण, रोगी-केंद्रित देखभाल, अत्याधुनिक अनुसंधान और समावेशी कार्य संस्कृति के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। उनके नेतृत्व में एम्स भोपाल के जनस्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने, विभिन्न संस्थानों के साथ सहयोग को प्रोत्साहित करने और चिकित्सा नवाचार तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता के एक वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी यात्रा को तेज़ी से आगे बढ़ाने की अपेक्षा की जा रही है। ईएमएस/06/08/2025