भोपाल (ईएमएस)। एम्स भोपाल की ट्रांसलेशनल मेडिसिन विभाग की प्रमुख और अनुसंधान की एसोसिएट डीन डॉ. रूपिंदर कौर कंवर को ‘बायोमेडिकल रिसर्च लीडर ऑफ द ईयर – इंडिया’ के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें फॉरच्यूना ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स – इंडिया एडिशन के अंतर्गत प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्हें फॉरच्यूना ग्लोबल 100: द पावर लिस्ट 2025 में भी शामिल किया गया, जिसकी घोषणा टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में की गई। यह सूची स्वास्थ्य सेवा और बायोमेडिकल नवाचार के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रभावशाली 100 नेताओं को सम्मानित करती है। फॉरच्यूना ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे विश्वसनीय सम्मानों में माना जाता है, जहां चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और विशेषज्ञ निर्णायक मंडल द्वारा की जाती है। इस सूची में उन्हें उनकी दूरदर्शिता और मूल्य आधारित नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया है। फॉरच्यूना मैगज़ीन ने उन्हें “भारत में ट्रांसलेशनल मेडिसिन को आगे बढ़ाने वाली एक अग्रणी वैज्ञानिक, जो सहानुभूति, उद्देश्य और सटीकता के साथ भावी नेताओं को मार्गदर्शन दे रही हैं” के रूप में वर्णित किया है। डॉ. कंवर को नैनोमेडिसिन, पुनर्योजी चिकित्सा, ट्रांसलेशनल रिसर्च और ड्रग डिस्कवरी में उनके प्रभावशाली अनुसंधान कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। उन्होंने अब तक 300 से अधिक शोध प्रकाशित किए हैं, जिनमें 133 उच्च प्रभाव वाले जर्नल लेख, 26 पुस्तक अध्याय, और 22 अंतरराष्ट्रीय पेटेंट शामिल हैं जो अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर और न्यूज़ीलैंड में दर्ज किए गए हैं। वर्तमान में वे एम्स भोपाल में ट्रांसलेशनल रिसर्च को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही हैं। वर्ष 2024 में उन्होंने भारत का पहला एमएससी इन ट्रांसलेशनल मेडिसिन कार्यक्रम शुरू किया। उन्होंने ऐसे शोध और निदान प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं जो स्थानीय स्वास्थ्य आवश्यकताओं को वैश्विक मानकों से जोड़ते हैं। ईएमएस/06/08/2025