क्षेत्रीय
06-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। बैरागढ़ इलाके में बीती देर रात दुकान बंद कर घर जा रहे कपड़ा व्यापारी के हाथ से बाइक सवार बदमाश नोटों से भरा हुआ बैग झपटकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की पहचान जुटाने के लिये सीसीवीटी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ झपटमारी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय हीरालाल इसरानी ने अपनी शिकायत में बताया की उनकी बैरागढ़ बाजार में कपड़े की दुकान हैं। उनके बडे भाई कपड़ा संघ के अध्यक्ष और भाजपा नेता हैं। बीती रात करीब साढे 11 बजे हीरालाल इसरानी अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके हाथ में रखा हुआ बैग झपटा और फरार हो गए। बैग में 50 हजार की नकदी और दस्तावेज रखे हुए थे। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस घटनास्थल सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 6 अगस्त