रेडक्रॉस और सेवा भारती ने बच्चों को दी स्वास्थ्य और स्वच्छता की शिक्षा भोपाल (ईएमएस) भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में सेवा विद्या मंदिर स्कूल, सुभाष मंडल में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवमंगल सिंह, अध्यक्ष, सेवा भारती भोपाल महानगर एवं विभाग समन्वयक करण कौशिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि शिवमंगल सिंह ने उपस्थित बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली की महत्ता पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। इसके पश्चात करण कौशिक ने बच्चों को हाइजीन किट (स्वच्छता किट) के उपयोग तथा स्वच्छता और साफ-सुथरी आदतों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ राम अवतार यादव द्वारा किया गया, जिन्होंने शिव पोषण विषय पर भी जानकारी साझा की। रेडक्रास राज्य शाखा के स्वास्थ्य शिविर के प्रभारी डॉ सत्येंद्र सिंह बघेल द्वारा आभार प्रदर्शन किया। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वच्छता किट का वितरण किया गया वहीं सेवा भारती द्वारा प्रोटीन पाउडर सभी बच्चों को वितरित किया गया कुल 97 छात्र-छात्राएं (61 बालिकाएं, 36 बालक) उपस्थित रहे सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण (ASG टीम द्वारा सहयोग), और दंत परीक्षण डॉ अमृता सिंह द्वारा किया गया एवं आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गई। रेडक्रास की और से सीपीआर (CPR) का प्रशिक्षण डॉ सुधीर शर्मा द्वारा दिया। इस अवसर पर रेडक्रास के चिकित्सक दल सहित स्टॉफ में दिनेश आर्य, मोहन सिंह लोधी सहित सेवा भारती के पदाधिकारी उपस्थित थे। यह शिविर सेवा विद्या मंदिर स्कूल, सुभाष मंडल के प्राचार्य पंकज चंदेल की उपस्थिति एवं सहयोग से सम्पन्न हुआ।