क्षेत्रीय
06-Aug-2025
...


पिछड़ा वर्ग सूची में शीघ्र जोड़ा जाएगा दामोदर : श्री कुसमारिया भोपाल (ईएमएस)। केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग एवं मध्यप्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सूची में दर्जी जाति काॅलम में दामोदर जोडे़ जाने की वर्षों से लंबित मांग को लेकर समाज के सदस्यों ने म.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया से मुलाकात की। श्री कुसमारिया के समक्ष अखिल भारतीय दामोदरवंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों ने पिछड़ा वर्ग की सूची में दर्जी जाति के काॅलम में नामदेव, छिपा, छिपी, पीपा की तरह ही दामोदर को जोड़े जाने की अपनी लंबित मांग को रखा। इस दौरान पूर्व ट्रस्टी एवं अनमोल ज्ञान समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री सुरेश परमार ने पूर्व में प्रेषित किए गए आवेदनों, अनुशंसाओं एवं केन्द्र शासन से प्राप्त पत्रों व प्रतिउत्तरों का एक दस्तावेज ज्ञापन श्री कुसमारिया को सौंपा, जिसका उन्होंने अवलोकन भी किया। आयोग अध्यक्ष श्री कुसमारिया ने प्रस्ताव के शीघ्र निराकरण के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिए। श्री कुसमारिया ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में दर्जी जाति के कॉलम में दामोदर को शीघ्र जोड़ा जाएगा। विभिन्न जिलों के पदाधिकारीगण हुए शामिल आयोग द्वारा बुलाई गई बैठक में समाज के विभिन्न जिलों एवं नगरों से आए पदाधिकारीगण शामिल हुए। बैठक में म.प्र. सिलाई कला मण्डल के अध्यक्ष मनोहर लाल माहेश्वरी, अखिल भारतीय टेकचंद जी महाराज ट्रस्ट के सचिव नरेन्द्र पड़िहार, श्री टेकचंद जी महाराज भोपाल समिति के अध्यक्ष हरीश गेहलोत, म.प्र. सिलाई कला मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी, पत्रकार मुकेश मेहता रेहटी, श्री टेकचंद जी महाराज भोपाल के पदाधिकारणों में वरिष्ठ सदस्य देवनारायण परमार, सचिव महेश नायक, सह सचिव दिनेश सोलंकी, सदस्य सुरेश मेहता, महेश कुमार माहेश्वरी, रमेशचन्द्र सोलंकी, नवीनचन्द्र सोलंकी, बी.एल.बाघेला, अशोक बाघेला एवं शरद बाघेला उपस्थित रहे।