भोपाल(ईएमएस)। आदिवासी समाज की गौरवशाली संस्कृति, संघर्ष और अधिकारों के प्रतीक विश्व आदिवासी दिवस पर इस बार 9 अगस्त 2025 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक भव्य रैली और जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय यह भव्य आयोजन भिलाल जनजातीय संगठन मध्य प्रदेश की और से किया जा रहा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तोमर ने आयोजन के संबध में जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम में रामेश्वर शर्मा, विधायक, हुजूर विधानसभा और भगवानदास सबनानी, विधायक, दक्षिण-पश्चिम विधानसभा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल रहेंगे। 9 अगस्त को सुबह के समय अटल पथ पर भोपाल, रायसेन, सीहोर जिलो के आदिवासी समाज द्वारा विशाल जनसभा, सांस्क्रतिक कार्यक्रम सहित विशाल रैली का आयोजन प्रस्तावित है। इसके बाद रोशनपूरा चौराहा तक भव्य रैली निकाली जाएगी, रैली का समापन वापस अटल पथ पर किया जाएगा। सभा के अंत में भोपाल कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को आदिवासी समाज से संबधित प्रमुख मांगों एवं समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। देवेंद्र तोमर ने बताया की आदिवासी समाज की मुख्य मांगो में वनभूमि अधिकार पत्र (पट्टा) शीघ्र प्रदान करने, धर्मांतरित परिवारों को आदिवासी आरक्षण और सुविधाओं से वंचित नहीं किये जाने, आदिवासी महापुरुषों की गाथाओं को एनसीईआरटी पुस्तकों में शामिल करने और ग्राम सभा को संवैधानिक रूप से मजबूत करने की मांगे शामिल है। जुनेद / 6 अगस्त