- 5 के बदले 35 हजार की मांग कर धमका रहे थे दो लोग भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के सूखी सेवनिया थाना इलाके में एक युवक ने सल्फॉस खाकर आत्महत्या कर ली। जवान बेटे की मौत होने पर पिता ने दो लोगों पर उसे प्रताड़ित किये जाने के आरोप लगाये है। पिता का कहना है कि बेटे ने केवल 5 हजार रुपए का कर्ज लिया था। लेकिन वह रकम वापस नहीं कर सका इसके बाद तीनों आरोपी ब्याज सहित 35 हजार रुपए लौटाने के लिये उसे आए दिन मारने की धमकी देते थे। उन्हीं प्रताड़ना से तंग आकर उनके बेटे ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच कर रही है। थाना पुलिस के मुताबिक बालमपुर गांव का रहने वाला प्रदीप अहिरवार (30) पिता हरनाम सिंह अहिरवार ईंट भट्टे पर काम करने के साथ ही लोडिंग वाहन भी चलाता था। मंगलवार शाम को वह घर आया और थोड़ी देर बाद ही उसे उल्टियां होने लगी। जब उससे तबीयत बिगड़ने का कारण पूछा तब उसने बताया कि उसने सल्फॉस की तीन गोलियां खा ली हैं। इसके बाद परिवार वाले उसे फौरन ही इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। वहॉ इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार बुधवार अलसुबह उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता हरनाम का आरोप है कि उनके बेटे प्रदीप ने गॉव में ही रहने वाले शैतान सिंह बंजारा और प्रकाश सिंह बंजारा से पूर्व में 5 रुपए उधार लिए थे। लेकिन प्रदीप रकम को तय समय के बाद भी वापस नहीं कर सका था। इसके बाद आरोपियों ने उससे ब्याज सहित 35 हजार रुपए मांगना शुरू कर दिए। आरोपियो के डर से प्रदीप ने घर आना छोड़ दिया, और उनसे छिपता रहता था। मंगलवार शाम प्रदीप सल्फास की गोलियां खाने के बाद घर आया तब उसने बताया कि शैतान और प्रकाश लगातार उसे पीटने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोपी उसका पीछा करते थे, उसे डर था की अगर उन्होनें उसे पकड़ लिया तो वह उसे मार देंगे। इसी डर से उसने जहरीला पदार्थ खाया है। वहीं पुलिस का कहना है, कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आगे की जॉच में परिजनों के डिटेल बयानों दर्ज करने के साथ ही अन्य बिंदुओ की जॉच की जायेगी जिसके बाद ही खुदकुशी का सही कारण साफ हो सकेगा। वहीं शुरुआती जॉच में प्रदीप की इंस्टाग्राम आईडी पर एक युवती के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए उसकी कई वीडियो मौजूद होने की बात सामने आई हैं। इन वीडियो में अधिकांश दर्द भरे गीत हैं। जिसके चलते पुलिस प्रेम-प्रसंग के एंगल पर भी जांच कर रही है। जुनेद / 6 अगस्त