क्षेत्रीय
06-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के बिलखिरिया थाना इलाके में स्थित कोकता क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो जाने की दर्दनाक घटना समाने आई है। बताया गया है की जानलेवा हादसा सोमवार शाम के समय का है। घटना के समय मासूम के पिता ठेकेदार से बातचीत कर रहे थे, वहीं मां घरेलू काम में व्यस्त थी। इसी दौरान मासूम खेलते हुए पहली मंजिल पर चली गई, यहां बिना मुंडेर की छत से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई। दो दिन चले इलाज के बाद तीसरे दिन सुबह के समय इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया की मूल रूप से दमोह के रहने वाले श्रवण बंसल मिस्त्री का काम करते हैं। इन दिनो वह काम के चलते परिवार सहित राजधानी परिसर कोकता में स्थित निर्माणाधीन मकान में रह रहे थे। परिवार में पत्नि सहित एक बेटा और दो बेटियां है। रक्षाबंधन को उन्हें परिवार सहित वापस दमोह जाना था, इसी कारण छुट्टी के लिए श्रवण बंसल सोमवार की शाम को घर आए ठेकेदार से बातचीत करने लगे इस दौरान उनकी पत्नि बर्तन धो रही थी। इसी बीच मासूम खेलते हुए पहली मंजिल पर चली गई, यहां बिना मुंडेर की छत से नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि बच्ची सिर के बल गिरी थी, इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थीं। मासूम के गिरने के बाद पड़ोसियों ने उसके पिता को हादसे की सूचना दी। इसके बाद पिता ने नाजूक हालत में बच्ची को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणो की जांच कर रही है। जुनेद / 6 अगस्त