क्षेत्रीय
08-Aug-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई को बढ़ाकर अब 14 अगस्त कर दी गई है। विश्वविद्यालय की सभी अध्ययनशालाओं एवं संबद्ध महाविद्यालयों के स्कूल, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नियमित छात्रों के लिए यह प्रवेश प्रक्रिया लागू है। इच्छुक आवेदकों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।