फिरोजाबाद(ईएमएस) जैन दिगंबर युवा संघर्ष समिति की एक बैठक संजय कुमार जैन पी आर ओ की अध्यक्षता में हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जैन समाज के हाई स्कूल से लेकर इंटर, स्नातक, परास्नातक तक के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। महामंत्री कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने बताया कि मेधावी छात्र सम्मान समारोह 14 सितंबर रविवार को गर्ग होटल में आयोजित किया जाएगा जिसमें अपने जनपद के हाई स्कूल, इंटर के 90% से अधिक अंक लाने वाले जैन छात्र-छात्राओं एवं स्नातक परास्नातक में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को उनका मनोबल बढ़ाने के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सभी जैन बंधुओ से अनुरोध है कि अपने अपने मेघावी छात्र-छात्राओं के नाम मार्कशीट व एक फोटो सहित अध्यक्ष संजय कुमार जैन बड़ी छपेटी, महामंत्री कुलदीप मित्तल एडवोकेट बजरिया, कोषाध्यक्ष विजय कुमार जैन एडवोकेट बर्तन वाली गली, संयोजक मनीष जैन किड्स एवं सौरभ जैन किड्स, आदिश जैन पत्रकार के निवास पर जल्दी से जल्दी नोट करा दें जिससे कि उन्हें सम्मानित किया जा सके। ईएमएस