क्षेत्रीय
31-Aug-2025
...


बालोद(ईएमएस)। जिले के परसोदा स्थित गंगोत्री फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सफाई के दौरान एक महिला मजदूर मशीन में फंस गई, जिससे उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए और पैर की तीन उंगलियां कट गईं। फिलहाल घायल महिला का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। घायल महिला की पहचान रूपा मंडावी के रूप में हुई है, जो दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 27 की निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक, वह एक महीने पहले ही फैक्ट्री में काम पर लगी थीं। रविवार सुबह वह फ्लाई ऐश से ईंट बनाने वाली हाइड्रोलिक मशीन की सफाई कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें लगा कि मशीन बंद है, लेकिन मशीन चालू थी और वह उसमें फंस गईं। गंभीर रूप से घायल होने पर फैक्ट्री संचालक ने महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 अगस्त 2025