बलरामपुर(ईएमएस)। जिले के चपोता नदी किनारे एक व्यापारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी व्यापारी के रूप में हुई है, जिसका ससुराल बलरामपुर जिले में है। जानकारी के अनुसार, चांदनी बिहारपुर–बलंगी मार्ग स्थित चपोता नदी पुल के नीचे ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बलंगी चौकी पुलिस को मृतक की एमपी नंबर की मोटरसाइकिल भी पास में खड़ी मिली, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया। पुलिस की शुरुआती जांच में शव की स्थिति हत्या की ओर इशारा करती है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर विलाप कर रहे हैं। खुद वाड्रफनगर एसडीओपी राम अवतार धुरू भी मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच की। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा, फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)31 अगस्त 2025