क्षेत्रीय
08-Aug-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस)। जिले में भीषण गर्मी और लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त है। इसी को लेकर क्षेत्रीय समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने देर रात एक अनोखा धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। शिकोहाबाद नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित नहर पुल पर विधायक वर्मा अपने समर्थकों के साथ लालटेन और मोमबत्तियाँ लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जो सरकार बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दे सकती, उसे शासन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। डॉ. वर्मा का यह कोई पहला अनोखा विरोध नहीं है। कुछ दिन पूर्व भी वे थाना-तहसील के सामने गंदे पानी में बैठकर धरना दे चुके हैं। इस बार उन्होंने अंधेरे में लालटेन और केंडल जलाकर प्रतीकात्मक रूप से बिजली संकट की ओर सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की। माधवगंज फीडर की हालत बेहद खराब बताई जा रही है — जहां एक घंटे बिजली आती है और एक घंटे की कटौती होती है। कभी-कभी तो पांच मिनट बिजली आने के बाद तुरंत गायब हो जाती है, जिससे आम जनता परेशान और बेहाल है। धरना स्थल पर सपा नगर अध्यक्ष समेत कई अन्य पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोगों का कहना है कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो विरोध और तेज किया जाएगा। ईएमएस