क्षेत्रीय
08-Aug-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस)। थाना उत्तर क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घरेलू विवाद ने एक महिला की जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, योगेश नामक व्यक्ति ने आपसी कहासुनी के बाद अपनी पत्नी अर्चना पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर किए गए गंभीर प्रहार के कारण अर्चना की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आरोपी पति योगेश को हिरासत में ले लिया गया है। थाना उत्तर में उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पूछताछ के जरिए यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे वास्तविक कारण क्या था। ईएमएस