फिरोजाबाद(ईएमएस)। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव कौरारी सरहद में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी अतुल के रूप में हुई है। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने जब पेड़ पर लटका शव देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि गांव के ही कुछ युवक अतुल को सोमवार रात घर से बुलाकर ले गए थे। परिजनों का कहना है कि पैसों के लेनदेन को लेकर अतुल की हत्या की गई और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की मांग है कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ईएमएस