10-Aug-2025
...


बेंगलुरु की कंपनी ने चीफ डेटिंग ऑफिसर पद के लिए निकाली वैकेंसी बेंगलुरु,(ईएमएस)। हायरिंग के दौरान कंपनियां आमतौर पर तकनीकी स्किल, वर्क एक्सपीरियंस और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन देखती हैं, लेकिन बेंगलुरु की एक कंपनी ने भर्ती के लिए अनोखा मानदंड तय किया है- ब्रेकअप का अनुभव। कंपनी ने चीफ डेटिंग ऑफिसर पद के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसमें चयनित उम्मीदवार का काम लोगों को डेटिंग से जुड़ी सलाह देना होगा। खास बात यह है कि इसके लिए प्रोफेशनल डिग्री से ज्यादा पर्सनल लाइफ का अनुभव जरूरी है। कंपनी की मार्केटिंग हेड ने एक्स पर पोस्ट कर जॉब का विज्ञापन साझा किया। उसमें लिखा- उम्मीदवार को डेटिंग कल्चर की गहरी समझ हो। कम से कम 1 ब्रेकअप, 2 सिचुएशनशिप और 2-3 डेटिंग ऐप्स का अनुभव होना चाहिए। घोस्टिंग, ब्रेडक्रंबिंग जैसे डेटिंग टर्म्स की जानकारी हो, डेटिंग से जुड़ी नई टर्मिनोलॉजी बनाने में क्रिएटिव होना जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का मानना है कि डेटिंग के उतार-चढ़ाव का असली अनुभव रखने वाला व्यक्ति ही दूसरों को सही सलाह दे सकता है। ऐसे में अगर आपका दिल भी कभी टूटा है, तो यह ब्रेकअप आपके करियर में नया मोड़ बन सकता है। सिराज/ईएमएस 10अगस्त25