11-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। ईटखेड़ी इलाके में स्थित ग्राम बरखेड़ी हज्जाम में 90 वर्षीय वृद्ध पिता के साथ कलयुगी दो बेटों द्वारा बेरहमी से मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपी बेटो ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली किश्त की रकम हड़पने के लिए मारपीट की थी। पुलिस के अनुसार, मिश्रीलाल अहिरवार (90) ने अपनी शिकायत में बताया की उनके चार बेटे हैं, जिनमें से प्रेमनारायण और रमेश अहिरवार उन्हें अपने पास रखने से इनकार करते हैं। बुजुर्ग गांव में अकेले रहते हैं, जबकि उनकी जरूरतों का इंतजाम दो अन्य बेटे करते हैं। मिश्रीलाल ने पुलिस को आगे बताया कि मकान निर्माण के लिए उन्हें पीएम आवास योजना के तहत किश्त की रकम मिल रही है। इस रकम में से प्रेमनारायण और रमेश 40 हजार रुपए देने का दबाव बना रहे थे, जब उन्होंने बेटो को बताया कि पैसा ठेकेदार को दे दिया है। इस पर दोनों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। हंगामे की आवाजे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 11 अगस्त