भोपाल(ईएमएस)। शहर में देहात इलाके के बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम करणपुरा में शनिवार-रविवार की दरमयानी रात पति ने सोते समय पत्नि पर कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। हत्या के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि पत्नि ने राखी के त्यौहार को लेकर अपने घर जाने की बात कही थी, जबकि पति चाहता था की वह अपने घर न जाये, इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद भी हुआ था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरिता मीणा (40) पति बलराम उर्फ भूरा मीणा ग्राम करणपुरा में रहती थी। उसका पति खेती किसानी के साथ ही प्रायवेट वाहन चलाने का काम भी करता है। दंपत्ति के दो बेटे और दो बेटियां सहित चार बच्चे है। पति बलराम मीणा को शराब पीने की लत है, इसके कारण उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को रक्षा बंधन होने के चलते सरिता ने पति से मायके जाने की बात कही थी, लेकिन पति नहीं चाहता था, वह मायके जाये। पति के मना करने पर सरिता का पति से दिन के समय काफी विवाद हुआ था। विवाद के दौरान बलराम ने उसे मार डालने की बात कही थी, लेकिन सरिता ने कहा की राखी होने के कारण वह मायके जायेगी। उस समय विवाद शांत हो गया। रात 2:15 बजे पति बलराम नशे की हालत में घर पहुंचा, उस समय पत्नि और बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे। बलराम ने कमरे में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सो रही पत्नि के गले औश्र सिर पर घातक वार कर उसकी हत्या कर दी। आवाज सुनकर उसकी बेटी छाया मीणा की नींद खुल गई, वही बलराम मौके से भाग गया। छाया ने अपने रिश्तेदार विश्राम सिंह को फोन कर घटना की जानकारी दी। बाद में सरिता को बैरसिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलसि ने घेराबंदी करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी पति बलराम उर्फ भूरा मीणा को झिरनिया काकड़ रोड स्थित उसके खेत के पास से घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी कुल्हाड़ी कर ली है। आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 11 अगस्त