पहले 50 हजार का प्रॉफिट देकर जाल में फंसाया भोपाल(ईएमएस)। साइबर ठगोरो ने एक बैंक मैनेजर की पत्नी को ट्रेडिंग ऐप में रकम इंवेस्ट कर मोटा प्रॉफिट कमाने का लालच देकर 40 लाख की ठगी कर ली। शातिर जालसाजो ने पहले आसान टास्क देकर महिला को अपने भरोसे में लिया और बाद में बड़ी रकम लगवाकर उनसे शेयर बाजार के फर्जी आईपीओ आवंटन के जाल में फंसा दिया। शिकायत मिलने पर साइबर पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में रहने वाले एक बैंक मैनेजर की पत्नी को ठगों ने एक टास्क एप के जरिए संपर्क कर अपने साथ जोड़ लिया। शुरूआत में 1 लाख रुपए निवेश करने पर 50 हजार रुपए का मुनाफा दिखाया और वह रकम महिला के बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर दी। मुनाफा देखकर महिला ने अलग-अलग किश्तों में 40 लाख रुपए निवेश कर दिए। जब महिला ने अपनी रकम निकालने की कोशिश की तब ठगों ने बिना अनुमति उनके नाम पर शेयर बाजार के आइपीओ फर्जी तरीके से आवंटित कर दिए, जिससे रकम फंस गई। इसके बाद महिला ने अपने बैंक मैनेजर पति को सारी बात बताई। पति ने एप के वाट्सऐप ग्रुप की जांच की तो सभी नंबर पश्चिम बंगाल के निकले। इसके बाद उन्हें संदेह हो गया की वह साइबर ठगी का शिकार हो गये है। दंपती ने क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 11 अगस्त