11-Aug-2025
...


रोड किनारे वर्षा जल का जल जमाव फैल रही गंदगी बुरहानपुर (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर की 14 प्रमुख मार्गो को निर्माण के लिए काया कल्प योजना में चयनित कर डामरीकरण का कार्य किया गया था सीसी रोड पर डामरीकरण करने से रोड के दोनों ओर वर्षा जल जमाव से गंदगी फैल रही है तथा राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जलावर्धन और सीवरेज योजना से शहर भर में सड़कों की खुदाई होने तथा उनका सही तरीके से रेस्टोरेशन नहीं किए जाने से सड़कों की हालत खराब है जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों सहित आम आदमी के द्वारा विरोध किया जा रहा था इस विरोध को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के द्वारा शहर की 14 से अधिक सड़कों का डामरीकरण किया गया गुणवत्ता विहीन होने से जहां रोड खुद रहे हैं वही सीसी रोड पर डामरीकरण करने से रोड के दोनों और वर्षा जल का जल जमाव हो रहा है जिससे गंदगी फैल रही है नगर निगम द्वारा इन रोडों के निर्माण में सड़क इंजीनियरिंग को दरकिनार कर मनमर्जी से गैर तकनीक के साथ रोडो का निर्माण चर्चा का विषय बना हुआ है अब विपक्ष भी इस मामले को लेकर मुखर होकर इसका विरोध कर रहा है! अकील आजाद/11/08/2025