11-Aug-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू), भोपाल ने शहर के बिल्डर अनवार बेग, प्रोपराइटर होमटेक कंस्ट्रक्शंस के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। आरोपी पर कई शिकायतकर्ताओं से फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। जांच में यह सामने आया है कि, बिल्डर अनवार बेग ने अदनान कॉम्प्लेक्स बिल्डिं भोपाल सहित अन्य स्थानों में फ्लैट बेचने का अनुबंध शिकायतकर्ताओं से किया था। शिकायतकर्ता खलील उस्मानी से अदनान कॉम्पलेक्स बिल्डिंग भोपाल में फ्लैट के ऐवज में 14 लाख रूपये अनवार बेग ने तीन किशतों में नगद प्राप्त किये, न तो खलील उस्मानी को उसके पैसे वापस किये एवं न ही उसके नाम फ्लैट की रजिस्ट्री कराई गई । अन्य शिकायतकर्ता उमर रऊफ से फ्लैट के ऐवज में विक्रय अनुबंध पत्र निष्पादित कर 5 लाख रूपये प्राप्त किये, न तो उसके पैसे वापस किये एवं न ही उसके नाम फ्लैट की रजिस्ट्री कराई गई । शिकायतकर्ता सैयद इकबाल हसन के साथ भी फ्लैट के लिये विक्रय अनुबंध निष्पादित किया एवं सैयद इकबाल हसन को रूपये लगभग 08,10,000/- की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई । अन्य शिकायतकर्ता रईस अली ने फ्लैट क्रय करने हेतु रूपये 13,000,00/- अनवार बेग को दिये अनवार बेग ने धोखाधडी कर न तो उसे फ्लैट की रजिस्ट्री करायी एवं न ही उसके पैसे वापस किये । इसी प्रकार शिकायतकर्ता मसरूर ने उसकी पत्नि के नाम से फ्लैट क्रय करने हेतु अनवार बेग का दस लाख रूपये दिये थे, अनवार बेग ने धोखाधडी से फ्लैट के बदले 10 लाख रूपये प्राप्त किये एवं न तो फ्लैट की रजिस्ट्री कराई एवं न ही पैसे वापस किये । अनवार बेग ने अन्य कई लोगों से चेक और नगद राशि के रूप में करोड़ों रुपये लिए। कुछ मामलों में, उसने शिकायतकर्ताओं को संपत्ति के बदले संपत्ति देने का आश्वासन देकर उनकी संपत्तियों की रजिस्ट्री भी करा ली। पांच शिकायतकर्ताओं के साथ ही लगभग 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी अनवार बेग द्वारा की गई है। अनवार बेग द्वारा अन्य कई लोगों से फ्लैट के ऐवज में राशियां प्राप्त कर उनके साथ भी धोखाधडी की गई । ईओडब्लयू भोपाल में जांच उपरांत आरोपी अनवार बेग के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 ( अमानत में खयानत ) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जूनैद, 11 अगस्त, 2025