क्षेत्रीय
15-Aug-2025
...


कलेक्टर ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बही देशभक्ति व लोकरंगों की धारा गुना (ईएमएस) । ले में गौरवशाली भारतवर्ष का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। परेड ग्राउंड गुना पर आयोजित हुए जिले के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। प्रात: ठीक 08:55 बजे शुरू हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने ध्वजारोहण के पश्चात एक खुले परेड वाहन में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के साथ सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। इस बार जिले के मुख्य समारोह में मुख्यंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का लाइव प्रसारण दिखाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रात: 9:25 से 9:55 बजे संदेश वाचन किया, जिसका सीधा प्रसारण परेड ग्राउंड में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में भी दिखाया गया। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण परेड ग्राउंड में 05 बड़ी एलईडी स्क्रीन लाईव पर दिखाया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा बधाई संदेश का वाचन किया। कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिजनों व लोकतंत्र सेनानियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर कन्याल द्वारा मंच के परेड की सलामी ली गई। परेड दल में सशस्त्र बल प्रथम प्लाटून 26वीं वाहिनी विसबल, द्वितीय प्लाटून म.प्र. जिला पुलिस बल, तृतीय प्लाटून जिला पुलिस बल (महिला), चतुर्थ प्लाटून होमगार्डस, एनसीसी सीनियर डिवीजन (पीजी कॉलेज गुना), एनसीसी गर्ल्स पीजी कॉलेज गुना, एनसीसी जूनियर डिवीजन (शा.उ.मा. विद्यालय गुना), एनसीसी जूनियर डिजीजन (शा.उ.मा. विद्यालय क्रमांक 02 गुना), एनसीसी जूनियर डिवजीन शा.बा.उ.मा.वि कैंट, शौर्य दल, गाईड दल, जूनियर रेडक्रॉस एवं स्काउट दल एवं बैंड प्लाटून 26 वीं वाहिनी द्वारा मार्च पास्ट किया गया। परेड के उपरांत कलेक्टर श्री कन्याल ने परेड कमांडर का परिचय प्राप्त किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान आकर्षक मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए मुख्य अतिथि की उपस्थिति में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्रदान किये गये। जिनमें मार्च पास्ट के लिए प्लाटून होमगार्ड परेड में प्रथम स्थान एवं जिला पुलिस बल महिला बिंग को द्वितीय प्रदान किया गया । नॉन आर्म्ड सीनियर में प्रथम पुरूस्कार एनसीसी सीनियर विंग(बालिका पीजी कॉलेज गुना) को प्रदान किया गया। नॉन आर्म्ड जूनियर में गाडड दल को प्रथम एवं एनसीसी एनसीसी जूनियर डिवीजन(शासकीय बालक उमावि क्र.-2 गुना) को द्वितीय तथा जूनियर रेडक्रॉस को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वंदना कॉन्वेंट स्कूल गुना को प्रथम, शासकीय उत्कृष्ट उमावि गुना को द्वितीय तथा एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेण्ड्ररी स्कूल गुना एवं पीएम श्री उमावि को संयुक्त रूप से तृतीय पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित कार्यक्रम के अंत में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति/ संस्थानों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में इनकी रही मौजूदगी स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द्र धाकड़, उपाध्यक्ष सारिका लुंबा, नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष धरम सोनी, पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव, राजेन्द्र सिंह सलूजा, विकास जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिताभ मिश्र, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, वनमण्डलाधिकारी अक्षय राठौर, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे सहित अन्य अधिकारी, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सुरक्षा बलों के जवान एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सीएम राइज श्री आशीष टांटिया एवं आकाशवाणी उद्घोषिका श्रीमति रेखा श्रीवास्वत द्वारा किया गया। कलेक्टर ने लिया मध्यान्ह भोज का आनंद स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर किशोर कन्याल एवं विधायक गुना श्री पन्नालाल शाक्य मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए विशेष भोज में भी शामिल हुए। उन्होंनें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालक कैंट में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोज का आनंद लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष धरम सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक अंकित सेानी, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे एसडीएम गुना सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए।-सीताराम नाटानी (ईएमएस)